धूम -धाम से मनाया गया पवन सिंह का जन्मदिन
January 6, 2017
पवन सिंह की २०१६ में कई फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है और अब २०१७ में भी पवन की कई फिल्मे जलवा बिखेरने के लिए तैयार है .२०१६ में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘भोजपुरिया राजा’ के गाना ‘छलकत हमरो जवनिया ऐ राजा ‘ ने एक इतिहास कायम किया है ,इस गाने को यूट्यूब पर भारी मात्रा में देखा गया है .इस औसर पर दिनेश लाल यादव,अक्षर सिंह,प्रियंका पंडित ,संजय भूषण पटियाला ,अरविन्द अकेला कल्लू,धीरेन्द्र चौबे,प्रेम राय,प्रदीप सिंह ,बिपिन सिंह ,दीपक सिंह ,संगीत तिवारी ,स्वीटी छाबड़ा,शुभी शर्मा ,राकेश मिश्र , आदि लोग मौजूद थे ! ]]>