Shweta Yadav’s Mohabbat Ke Saugat Ready For Release
January 14, 2017


इस फिल्म के कलाकारों में आदित्य मोहन ,स्वेता यादव ,उदय श्रीवास्तव,स्मिता दुबे जैसे भोजपुरी फिल्मो के जाने -माने चेहरे इस फिल्म में नजर आएँगे ! इस फिल्म के सभी गाने काफी मनोरंजक और कर्णप्रिय है जिसमे संगीत छोटे बाबा, पंकज , प्रीतम और मनीष सिन्हा ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिया है और गानो में अपनी सुरीली आवाज़ दी है नीलेश उपाध्याय, पुष्पलता, प्रियंका सिंह, खुशबू जैन और शेखर गोस्वामी ने जिसे दर्शक बहुत पसंद करेंगे .इस फिल्म में फूहड़तापन और अश्लीलता बिलकुल भी नहीं है यही कारण है की यह फिल्म दर्शक अपने पुरे परिवार के साथ देख सकते है ! ——SANJAY BHUSHAN PATIYALA ]]>