रवि किशन, निरहुआ, खेसारी लाल ने मधुवेन्द्र राय के जन्मदिन को बनाया यादगार
January 14, 2017
उल्लेखनीय है कि मधुवेंद्र राय ने रत्नाकर कुमार के साथ मिलकर बीआईपीएल की क्रिकेट टीम मनोज तिवारी इलेवन को खरीद लिया है। इनका कहना है कि ’बीआईपीएल’ भोजपुरी फिल्म उद्योग के लिए एक परिवार की तरह है पर साथ ही यह एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहाँ परिवार के सभी स्टार एक साथ खेलते हैं। बीआईपीएल का यह दूसरा साल काफी लोकप्रिय हो चुका है और अब हम सब को मिलकर इसे अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड के रूप में स्थापित करना है, जिससे भोजपुरी सिनेमा का विकास एवं प्रचार-प्रसार हो और हर तरह से भोजपुरी फिल्मों के क्षेत्र का विकास हो सके, इन्हें समृद्ध किया जा सके। —–Ram Chandra PRO ]]>