Ritesh Pandeys Kisme Kitna Hai Dum Shooting To Start Very Soon
September 23, 2017
उल्लेखनीय है कि इस साल की ब्लॉक बस्टर भोजपुरी फिल्म सत्या की अपार सफलता के बाद उसी बैनर के तले दूसरी फिल्म ’किसमें कितना है दम’ का निर्माण उम्दा तकनिकी के साथ किया जा रहा है। दर्शकों के स्वस्थ मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए साफ सुथरी पारिवारिक फिल्म है यह। फिल्म का मधुर गीत संगीत बहुत ही मधुर है, जिसे हर वर्ग के संगीतप्रेमियों के लिए बनाया गया है।
———-Ramchandra Yadav & Sarvesh Kashyap ]]>