Producer Sandeep Arya’s Birthday Celebrated On The Sets Of Shaatir A Short Film
August 6, 2018

आर्य जी से बात चीत के दौरान हम्हे ये भी पता चला है की उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स में से एक के निर्देशक “अंकुश भट्ट” रहेंगे, जो बॉलीवुड की करीब ४-५ फीचर फिल्म्स को निर्देश कर चुके है | इस ख़ुशी भरे माहोल में उनके साथ उनकी पत्नी ऋतू आर्य, दिग्विजय नव्या और अरमान भी शामिल थे, साथ ही साथ उनकी प्रोडक्शन टीम के सभी लोग, प्रोडक्शन मैनेजर दिलीप पटेल सिरोही, लेखक मुकेश अग्रवाल, निर्देशक सागर पुजारी, सिनेमेटोग्राफर हार्दिक जोशी, भुवन मुख़र्जी, विशाल वर्मा, सन्देश जाधव, फ़ारूक़ सईद, सहबाज़, kd भी मौजद थे | आर्य जी का कहना है की वे आने वाले सालों में उनका प्रोडक्शन हाउस बॉलीवुड के बड़े प्रोडक्शन हाउसेस में से एक कह लाएगा, उनका मानना है की अगर सच्ची लगन से मेहनत की जाए तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता |]]>