Shashvat Pratik Music Video – Pal Jo – Launched
August 29, 2018


Producer Prabir Sinha, Shivanand Sinha and director Nitesh Rai are confident about success of album “Pal Jo” created by Shashvat Pratik.
सिंगर शाश्वत प्रतीक का म्यूजिक वीडियो ‘ पल जो ‘ हुआ लॉन्च
ले हेलियस फिल्म्स की प्रस्तुति निर्माता प्रबीर सिन्हा , शिवानंद सिन्हा और निर्देशक नितेश राय का अलबम ‘ पल जो ‘ का संगीत वीनस कंपनी द्वारा अंधेरी के द व्यू में रिलीज़ हुआ जहां मुख्य अतिथि फ़िल्म अभिनेता मुश्ताक़ खान , सुनील पाल , अली खान , सलमान शेख , विक्रम ( जूली फेम ) , संगीतकार दिलीप सेन और महान गायक स्वर्गीय मो. रफी के सुपुत्र शाहिद रफी खास तौर पर युवा प्रतिभाशाली गायक – गीतकार – संगीतकार शाश्वत प्रतीक को संगीत के क्षेत्र में उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देने पहुंचे थे ।
संगीत के लिए साधना जरूरी है । जब माता सरस्वती की कृपा हो जाती है तो संगीत की दुनिया में मुक़ाम हासिल करना बेहद आसान हो जाता है ।
शाश्वत प्रतीक की प्रतिभा गॉड गिफ्ट है । मात्र तेरह साल की उम्र में वह गायन में रुचि लेना शुरू कर दिया था । बॉलीवुड में युवा दिलों की धड़कन सुरों के सरताज़ अरिजीत सिंह और अतिफ असलम से प्रभावित शाश्वत भी उनके नक्शेकदम पर चलते हुए अलबम ‘ पल जो ‘ के जरिये बॉलीवुड में एंट्री मारा है ।
संगीत के विषय में बात करते हुए शाश्वत ने बताया कि मैं धुन को ध्यान में रखकर गीतों की रचना कर कंपोज करता हूँ । मुझे हर अंदाज़ के गीत पसंद है। निर्माता प्रबीर सिन्हा , शिवानंद सिन्हा और निर्देशक नितेश राय अपनी अलबम पल जो की सफलता और होनहार शाश्वत के सुरताल से आश्वस्त हैं ।
—–Wasim Siddique (Fame Media)]]>