Actor Raja In Beti Bachao Beti Padhao
October 2, 2018

एक्टर राजा “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” से जुड़े।
एक्टर राजा कुमार हिंदुस्तानी, टीवी के कमर्शियल विज्ञापन “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” के लिए अनुभन्दित हुए। यह महिला सशक्तिकरण के लिए एक सरकारी जागरूक अभियान है, जिसका निर्माण ‘रेड वन एंटरटेनमेंट लिमिटेड के बैनर तले हो रहा है। इसके निर्माता भी रेड वन एंटरटेनमेंट लिमिटेड ही हैं, लेखन व निर्देशन अरहान अख्तर का है, सह निर्माता वीरेंद्र प्रताप यादव हैं, संगीत साहिल रेहान, गीत अरहान अख्तर एवं कैमरा अकरम खान का है।
एक्टर मुश्ताक़ खान, रीवा अरोड़ा, सानिया मीर, हर्षिता शर्मा, आईरा खान इस कमर्शियल में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, साथ ही कई अन्य कलाकार नज़र आएंगे। इसके एंकर की भूमिका में एक्टर, गायक व राजनीतिज्ञ मनोज तिवारी हैं, २१ ऑक्टोबर २०१८, से इसकी शूटिंग मुंबई के फिल्मसिटी में प्रारम्भ होगी।
——-Wasim Siddique(Fame Media)]]>