Uttar Madhay District President Ashok Panchal & Yamini Panchal Gujarat In-charge Of Rashtriya Samaj Paksha Joins Rashtrawadi Congress Party
January 21, 2019


इस दौरान अशोक पांचाल ने कहा कि उत्तर मध्य जिला के विकास के लिए उन्होंने रासपा का दामन छोड़ कर NCP ज्वॉइन की है. उन्होंने रासपा पर आरोप लगाया कि लोगो के समस्या का समाधान नही हो पा रहा था,इतने सालों पार्टी में काम करने के बाद भी पार्टी में काम करने वालों की वैल्यू नही है, गुजरात की बात करे राजस्थान की बात करे तो हमने पार्टी कई नगर सेवक चुनकर दिये है, लेकिन अब सामान्य कार्यकर्ता बनकर NCP के लिए काम करूंगा.
[embed]https://youtu.be/GaJDnUcY5Qw[/embed]]]>