Actress Chandani Singh As STF In Coming Film
February 10, 2019



इस फिल्म में अपनी भुमिका को लेकर चांदनी सिंह अपना मूंह नहीं खोल रही है मगर क्रेक फाईटर के सेट से छनकर आरही खबरों पर यकीन करें तो चांदनी सिंह के हिस्से एक शानदार फिल्म आयी है और अभी तक किसी भी भोजपुरी नायिका ने किसी भी फिल्म में स्पेशल टास्क फोर्स की महिला अधिकारी की भुमिका नहीं निभायी है और ये पहली बार हुआ है जब इतनी शानदार भुमिका सिर्फ चांदनी सिंह के हिस्से में आयीहै। फिलहाल असलियत क्या है इसके लिये फिल्म के रिलीज का इंतजार करना ही बेहतर है। इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं सुजीत सिंह।]]>