Meri Jung Mera Faisla Bhojpuri Film Of Mithila Talkies Releasing Shortly
February 10, 2019 
आदि शक्ती इंटरटेनमेंट प्रस्तुत इस फिल्म के निर्माता हैं मनोज कुमार चौधरी जबकि इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं जाने माने निर्देशक राजू। मनोज कुमार चौधरी और राजू कहते हैं मेरी जंग मेरा फैसला एक आउट आफ आउट कार्मशियल फिल्म है। इस फिल्म में आपको अंडर करेंट और रिवेंज देखने को मिलेगा। फिल्म में मनोरंजन का पूरा फार्मुला है। भोजपुरी फिल्म मेरी जंग मेरा फैसला में भोजपुरी सुपरस्टार खेशारीलाल यादव के अपोजिट बंगालीबाला मुनमुन घोष को लांच किया जारहा है। साथ में हैं , अवधेश मिश्रा, सुबोध सेठ, देव सिंह, संजय वर्मा, मनीष चतुर्वेदी, दिलीप सिंहा, माया यादव,पलक तिवारी, आकांक्षा दूबे, अनिता रावत, पप्पू यादव और रोहित सिंह मटरू। इस फिल्म की कथा , पटकथा और संवाद तैयार किया है एस.के. चौहान ने जबकि संगीत दिया है मधुकर आनंद ने। फिल्म के एक्शन डायरेक्टर हैं इकबाल सुलेमान तथा कैमरामैन हैं प्रिंस।फिल्म में खेसारीलाल की भूमिका एक ऐसे इंसान की है जिसका खाश मकसद है। सूत्र बताते हैं कि खेसारीलाल के साथ मुनमुन घोष की केमिस्ट्री लाजवाब होने वाली है। यह फिल्म मेरी जंग मेरा फैसला जल्द ही रिलीज होने वाली है।]]>