Actress Nidhi Jha’s New Look Gets Viral
May 12, 2019



इस म्यूजिक वीडियो में निधि झा के साथ ताल से ताल मिलाने वाले नायक समीर हैं। जिन्होंने खुद अपने मधुर स्वर में इस गीत को गाया है। वे इस म्यूजिक वीडियो के निर्माता भी हैं। जिसके निर्देशन धीरू यादव हैं। इस गाने को कंपोज किया है दिलीप दिवाना ने, जबकि गीत भरत चौहान ने लिखा है। म्युजिक वीडियो के कार्यकारी निर्माता शैलेन्द्र सिंह हैं। उल्लेखनीय है कि एक से बढ़कर एक फिल्मों में शानदार अभिनय व नृत्य का जलवा बिखेर चुकी निधि ने काफी अर्से बाद पवन सिंह के साथ ब्लॉक बस्टर फिल्म क्रेक फाईटर में हसीना के रूप में एक बार फिर दर्शकों के बीच अपनी अलग छाप छोड़ रही हैं।]]>